सराफा व्यवसाई से उठाईगिरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य चढ़े हत्थे

बिलासपुर – बिलासपुर से अकलतरा रेलवे स्टेशन के बीच फिल्मी स्टाइल में 29 जून को सराफा व्यवसाई से उठाईगिरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य चढ़े चांपा जीआरपी के हत्थे,आरोपियों के पास से 97 किलो चांदी से भरे जेवरों का बैग जब्त हुआ है।वहीं उठाईगिरी के इस कांड में एक खाकी वर्दी धारक भी शामिल था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्दीधारी आरक्षक कटघोरा के कोर्ट में पदस्थ है जिसने इस उठाई गिरी की घटना को बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया था।

दरसल जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन में 29 जून को तमिलनाडु के रहने वाले सराफा व्यवसाई सेन्थिन कुमार और उसके सहयोगी कार्तिक वीरप्पन से अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात बदमाशों ने 97 किलो 300 ग्राम चांदी से भरे जेवर की बैग पार कर दिया था, जिसकी शिकायत चांपा जीआरपी में सराफा व्यवसाई ने दर्ज कराया था, सराफा व्यवसाई से उठाई गिरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चांपा जीआरपी ने 97 किलो चांदी से भरे जेवरों के बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया है, और उन्हें बिलासपुर जिले के जीआरपी के सुपुर्द किया गया है, जीआरपी आरोपियों से पूछताछ कर रही है,पूछताछ में आरोपियों से और भी कई बड़े खुलाशे होने की संभावना है, शिकायतकर्ताओं ने चांपा जीआरपी को बताया है की, उठाईगिरी करने के दौरान एक आरोपी खाखी वर्दी पहने हुए था ।उठाईगिरी कि इस घटना में जिस तरह से एक आरक्षक ने इस घटना में अपनी सहभागीता की है। पुलिस कर्मी को इस मामले छानबीन के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम रहा होगा। क्योंकि इससे पहले भी उस आरक्षक के बारे में कई बार शिकायतें मिल चुकी है। गौरतलब है कि अपने में सभी आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है जल्द ही कुछ और बड़े मामलों में महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।

मिलना कुर्रे, रेलवे पुलिस अधीक्षक बिलासपुर।

रिपोर्ट- संजय यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *