Chhattisgarh0 विधानसभा चुनाव जीते सांसदों ने दिया इस्तीफा By adminPosted onDecember 7, 2023Time to Read:-words रायपुर जिन लोकसभा सांसदों ने इस बार विधायक का चुनाव लड़ा था उन्होने पार्टी के निर्देश पर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। छत्तीसगढ़ से भाजपा के अरूण साव,रेणुका सिंह व गोमती साय ने इस्तीफा दे दिया है अब वे विधायक ही रहेंगे।