रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने तंज कसा हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अमेरिका में नरवा, गरवा, घुरवा और बारी पर बात करने गए है, जो कि वहां हैं ही नहीं।
रमन सिंह ने कहा कि अच्छा होता कि इन योजना को देश के राज्यों में जाकर प्रजेंटेशन देते, रमन सिंह ने कहा कि अमेरिका दौरे में सीएम को बेहतर निवेश पर चर्चा करनी चाहिए, जिससे राज्य का विकास हो सके।
वहीं इस मामले में कांग्रेस ने कहा कि रमन सिंह और भाजपा छत्तीसगढ़ की संस्कृति की बेहतरी नहीं देखना चाहते इसलिए अर्नगल बयानबाजी करते हैं।