17 फरवरी को अमेरिका में …अप्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित…सीएम भूपेश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका पहुंचते ही नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भव्य स्वागत किया. भूपेश बघेल के इस आगमन पर नाचा ने रात्रि भोज का आयोजन गया, जिसमें 100 से भी अधिक अप्रवासी छत्तीसगढ़ी अपने परिजनों के साथ आमंत्रित थे. वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह अपनी तरह का प्रथम कार्यक्रम है जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सात समुंदर पार अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.

निश्चित रूप से यह कार्यक्रम नाचा और छत्तीसगढ़ शासन के मध्य एक सुदृढ़ सहभागिता स्थापित करने में नीव का पत्थर साबित होगी तथा नाचा के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला, विरासत एवम् संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसरित व स्थापित करने की प्रेरक भी बनेगी. उक्त कार्यक्रम में भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे तथा विकास के अपने मूल मंत्र ” गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” को साकार करने में अप्रवासी भारतीयों की सहभागिता को उल्लेखित करेंगे.

इस कार्यक्रम के माध्यम से अप्रवासी भारतीयों को भूपेश के साथ अपने विचारो एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नवीन तकनीकी सम्मत नवाचारों को साझा करने का मौका मिलेगा. नाचा के प्रेसिडेंट गणेश कर का कहना है कि हम सभी एक लंबे समय से छत्तीसगढ़ शासन में छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों के लिए एक डिविजन बनाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि गुजरात एवम् अन्य दक्षिण भारतीय प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ शासन एवं अप्रवासी भारतीय समुदाय के बीच एक मजबूत रिश्ते की नीव रख सके ताकि सुदूर दूसरे देश में रहने वाले छत्तीसगढ़ के नागरिक भी अपने जन्मभूमि अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश की उन्नति में भागीदार बन सकें.

गणेश कर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अप्रवासी समुदाय के बीच इस कार्यक्रम को लेकर अत्यंत उत्साह है तथा पूरे अमेरिका में विभिन्न प्रांतों से लोग बघेल एवं चरण दास महंत के स्वागत के लिए न्यू जर्सी / न्यूयॉर्क पहुंच रहे हैं. यह कार्यक्रम नाचा के मूल उद्देश्यों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित कर दुनिया के अन्य देशों तक छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रसारित करने में अहम भूमिका निभाएगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री सैनफ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. हार्वर्ड में आयोजित ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ के विशेष चर्चा में भी हिस्सा लेंगे, जहां ‘लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति’ विषय पर व्याख्यान देंगे. नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन की न्यूयॉर्क/ न्यू जर्सी चैप्टर की प्रेसिडेंट मती उमा जोशी , नाचा बोर्ड मेंबर अशोक उपाध्याय और मती दीपाली सरॉगी (संस्थापक) के साथ नाचा के सभी सदस्य इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रयारत हैं और अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रधान सेक्रेटरी गौरव द्विवेदी, चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल, और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुब्रत साहू अमेरिका गए हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *