एलबी व्याख्याता और व्याख्याताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही नियमित व्याख्याता, एलबी व्याख्याता और पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को एकीकृत विद्यालय परिसर में प्राचार्य का प्रभार दिया जायेगा। इस बाबत डीपीआई ने आदेश जारी कर दिया है। इधर डीपीआई के निर्देश के बाद अब अलग-अलग संभाग मुख्यालय से भी आदेश जारी होने शुरू हो गये हैं। इससे पहले 29 जनवरी को आदेश जारी कर लोक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर ने आदेश जारी कर निर्देशित किया था कि …
एकीकृत विदायलय परिसर जहां 8वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित है और वहां अगर प्राचार्य के पद रिक्त हैं तो द्वितीय श्रेणी राजपत्रित पद एवं समान वेतनमान होने के कारण नियमित व्याख्याता, व्याख्याता एलबी अथवा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला में से वरीष्ठतम को संस्था का प्रभार दिया जाये”