रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार 12 फरवरी को गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुलाई गई है। बैठक में4 जिलों के शिक्षा अधिकारियों को बुलाया गया है।
बैठक में 23 जिलों के परियोजना अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के अंतर्गत ई-साक्षरता केंद्र को लेकर समीक्षा की जाएगी। परियोजना के वित्तीय स्थिति भी एजेंडे में शामिल हैं।