मुंबई 12 फरवरी 2020. ‘गोवा बीच’ रिलीज हो गया है। इस गाने को नेहा कक्कड़ के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है। गोवा बीच की शूटिंग गोवा में हुई है और इस गाने के कुछ हिस्से में नेहा और आदित्य रोमांस करते हुए भी नजर आते हैं। नेहा और आदित्य के साथ सॉन्ग में कैट क्रिश्चियन भी हैं। सॉन्ग रिलीज की देरी की वजह से नेहा ने अपने फैन्स से माफी भी मांगी थी। बता दें कि पहले ये गाना 10 फरवरी को रिलीज होने वाला था, लेकिन फिर कुछ दिक्कतों की वजह से ये गाना फिर 11 फरवरी को रिलीज हुआ।
शादी से पहले नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण रोमांस करते आए नजर
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/02/download-65.jpg)