मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 16 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप की दर्दनाक दास्तां सामने आयी है। नाबालिग के साथ पिछले 6 माह से लगभग 10 लोगों द्वारा बलात्कार किया जा रहा था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक मंदिर के सामने मंगलवार को उस लड़की का रोते हुए लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के पूछताछ के बाद पता चला कि लड़की और कुछ आरोपी दोस्त थे, बाद में कुछ और लोग इस अपराध में शामिल हो गए, आरोपियों में कुछ ऑटो-रिक्शा चालक हैं, जो छह महीने तक उसे अलग-अलग जगह ले जाते रहे और जहां उन्होंने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। बच्ची तनाव में थी लेकिन पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर विश्वास में लिया, जिसके बाद उसने इस घटना की जानकारी दी।