नई दिल्ली 12 फरवरी 2020। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए VRS स्कीम पेश की। कर्मचारियों को वीआरएस देकर कंपनी ने अपने खर्च के बोझ को कम करने की कोशिश की है। अब कंपनी एक के बाद एक दमदार प्लान लॉन्च कर रही है। कंपनी का फोकस यूजर्स बेस को बढ़ाकर प्रॉफिट कमाने का है। इसके लिए बीएसएनएल से हाल के दिनों में कई बेहतरीन प्लान पेश किए हैं। एक बार फिर से BSNL ने धमाकेदार प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 5जीबी डेटा का ऑफर मिल रहा है।
BSNL ने रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया को टक्कर देने के लिए धमाकेदार प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 5GB डेटा का ऑफर मिल रहा है। कंपनी के इस प्लान की वैधता 3 महीने की है। यानी 3 महीनों तक यूजर्स को लगातार 5जीबी डेटा का ऑफर मिलेगा।
बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए बेहतरीन प्लान पेश किया है। इस प्लान से सबसे ज्यादा लाभ उन यूजर्स को होगा, जो ज़्यादा मोबाइल डेटा इस्तेमाल करते हैं। प्लान की कीमत 548 रुपए रखी गई हैं, जिसमें आपको 3 महीने तक रोजाना 5जीबी डेटा मिलता है। यानी 548 रुपए में आप 90 दिनों तक रोजाना 5जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL ने इस प्लान को स्पेशल टैरिफ वाउचर के तौर पर पेश किया है। यूजर्स को इस प्लान में डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर यूज़र्स को 80Kbps की स्पीड मिलती है।