निर्भया के दोषीयों की चालकी की वजह से फांसी में रूकावट फैदा हो रही है. दोषीयों की फांसी में देरी की वजह से निर्भया के परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. बता दे कि निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग को लेकर निचली अदालत के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि चारों दोषियों को फांसी देने में देरी हो रही है. इनके खिलाफ नया डेथ वारंट जारी किया जाए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले निर्भया को दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट दारी करने की याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान निर्भया की मां ने कहा कि वह बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सात साल से भटक रही हैं. दोषी फांसी से बचने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका विश्वास डगमगा रहा है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान निर्भया की मां ने कहा कि अदालत दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करे. इस दौरान वह सुनवाई के दौरान बेहोश भी हो गईं.
निर्भया दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने की मांग को लेकर निर्भया के परिजनों एवं दिल्ली सरकार की तरफ से याचिका दायर की गई. निर्भया के परिजनों ने अदालत में कहा कि सभी दोषी कानून का मजाक बना रहे हैं. निर्भया के स्वजनों व दिल्ली सरकार की तरफ से आवेदन तब दाखिल किया गया जब सुप्रीम कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने के संबंध में प्राधिकारियों को निचली अदालत में संपर्क करने की अनुमति दी.