रायपुर, 18 फरवरी 2020
उद्योग मंत्री और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम महासमुंद जिले के ग्राम जामपाली में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित गोड़वाना कम प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मंत्री द्वय ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने गोड़वाना कप प्रो. कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार राशि 40 हजार रूपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अगले वर्ष से इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक लाख रूपए देने की घोषणा की।