नई दिल्ली
राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)- स्नातकोत्तर परीक्षा (NEET PG) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस कभी भी शुरू हो सकती है। जो भी स्टूडेंट्स नीट पीजी एग्जाम की तैयारियों में लगे हैं वे आवेदन शुरू होते है ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। नीट पीजी परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसके जरिये विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
नीट पीजी एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होते ही अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। सबसे पहले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अंत में उम्मीदवारों को तय किया गया आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
पात्रता एवं मापदंड
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का MCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने अनिवार्य रूप से इंटर्नशिप भी पूरी की हो।
इस वर्ष केवल ऑनलाइन माध्यम से संपन्न होगी कॉउंसलिंग
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की ओर से हाल ही में "स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम, 2023" जारी किया गया है। इस नियम के अनुसार अब स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश के लिए अब कॉउंसलिंग केवल ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन कॉउंसलिंग के माध्यम से किसी भी प्रकार से दाखिला नहीं मिल सकेगा। कोई भी संस्थान खुद से इस पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों को दाखिला नहीं दे सकेगा। इसके साथ ही संस्थानों को कॉउंसलिंग शुरू होने से पहले ही फीस भी निर्धारित करनी होगी।
इसके अलावा एनएमसी की ओर से इस वर्ष नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। इस वर्ष उम्मीदवारों को प्रवेश नीट पीजी एग्जाम के माध्यम से ही दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।