कोन्ने/नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पत्नी मलेनिया ट्रंप के साथ पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे. इस बीच तेलंगाना के एक शख्स ने खुद को डोनाल्ड ट्रंप का सुपर फैन बताते हुए केंद्र सरकार से उनसे मिलाने की इच्छा जाहिर की है. तेलंगाना के कोन्ने के रहने वाले बुशा कृष्णा के इस कदर मुरीद हैं कि वह सुबह-शाम उनकी पूजा करते हैं. कृष्णा कहते हैं, ‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर वैसे ही आस्था रखता हूं, जैसे मेरा परिवार भगवान शिव के प्रति आस्था रखता है.’
ट्रंप के प्रति अपने प्रेम के बारे में बुसा कृष्णा बताते हैं, ‘चार साल पहले ट्रंप मेरे सपने में आए थे, उसके बाद से मैं हर रोज उनकी पूजा करता हूं.’ कृष्णा बताते हैं, ‘सपने में ट्रंप के आने के बाद मेरी किस्मत चमक गई. मेरे रियल एस्टेट का बिजनेस भी बहुत अच्छा चल पड़ा.ट्रंप के प्रति मेरा प्यार धीरे-धीरे आस्था में बदलने लगा. इससे मुझ खुशी मिलने लगी. ऐसे में भगवान की प्रार्थना करने के बजाय में ट्रंप की प्रार्थना करने लगा.’
वह आगे बताते हैं, ‘मैं अपने परिवार की वजह से परेशानी का सामना कर रहा हूं. उन्हें लगता है कि ट्रंप की पूजा करके मैं समाज में उन्हें शर्मिंदा कर रहा हूं. मैंने उनसे कहा है कि जैसे आप भगवान शिव पर आस्था रखते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. वैसे ही मैं ट्रंप पर आस्था रखता हूं और उनकी पूजा करता हूं. हमें एक-दूसरे को ऐसा करने से नहीं रोकना चाहिए.’
ट्रंप बहुत साहसी नेता’
कृष्णा कहते हैं, ‘ट्रंप बहुत ही साहसी नेता हैं. अपने देश की भलाई के लिए वह सब कुछ करने को तैयार रहते हैं. दूसरे देश के विचारों से किसी देश के नेता को परेशान होने की क्या जरूरत है. उसे अपने देश के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए. जहां तक विरोध की बात है तो हर लोकतंत्र में यह आम बात है.’
दिल्ली में भी हैं ट्रंप के फैन
वैसे कृष्णा अकेले नहीं हैं, जो ट्रंप के फैन हैं. दिल्ली में हिंदू सेना के कुछ सदस्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैन हैं. वो ट्रंप के स्वागत के लिए एक गाना भी तैयार कर रहे हैं. उनका कहना है कि ट्रंप और उनकी सोच एक जैसी है. ट्रंप भी उनकी तरह इस्लामिक कट्टरवाद के प्रति अपनी नफरत जाहिर करते हैं. यही नहीं, हिंदू सेना के सदस्यों ने बाकायदा केक काटकर डोनाल्ड ट्रंप का जन्मदिन भी मनाया था.
हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता बताते हैं, ‘हम ट्रंप को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह भारत के प्रति अपनी भावना के बारे में खुलकर बोलते हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वो इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेकेंगे. इसलिए हम उनके फैन हैं.’
भारत आकर क्या करेंगे ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत आ रहे हैं. उनके दौरे की शुरुआत सोमवार को होगी. ट्रंप सबसे पहले नई दिल्ली पहुंचेंगे. फिर वहां से अहमदाबाद जाएंगे. ट्रंप के लिए ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट रखा गया है. इसमें वह करीब 125,000 लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह साबरमती आश्रम भी जा सकते हैं. दूसरे दिन 25 फरवरी को ट्रंप और मलेनिया नई दिल्ली में कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.