रायपुर, 19 फरवरी 2020
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा गरियाबंद जिले में सिंचाई सुविधाओ के विस्तार के लिए 71 करोड़ 70 लाख 57 हजार रूपये के कार्य स्वीकृत किया गया है। इन दो सिचाई विस्तार के कार्य पूरा होने से 1749.7 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषको को सिचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के विकास खण्ड-छुरा की पिपर छेड़ी जलाशय योजना के निर्माण के लिए 63 करोड़ 12 लाख 97 हजार और विकास खण्ड छुरा की रानी डोगरी जलाशय योजना के निर्माण के लिए 8 करोड 57 लाख 60 हजार रूपये स्वीकृत की गई है।