रायपुर : राज्यपाल सुश्री उइके कल बस्तर एवं दुर्ग-भिलाई के दौरे पर रहेंगी

रायपुर, 19 फरवरी 2020

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 20 फरवरी को जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई के प्रवास पर रहेंगी। राज्यपाल रायपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर जगदलपुर जाएंगी और वहां दोपहर करीब 1 बजे बस्तर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद करीब सवा 3 बजे महारानी हॉस्पिटल जगदलपुर में आयोजित कटे-फटे होंठ एवं तालु का परीक्षण एवं निदान निःशुल्क शिविर में भाग लेंगी। इसके बाद राज्यपाल शाम 4 बजे जगदलपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5:10 बजे भिलाई पहुंचेंगी। उसके बाद सर्किट हाउस दुर्ग जाएंगी तथा रात्रि 8:10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *