रायपुर : राष्ट्रीय कृषि मेला में शुगरकेन हार्वेस्टर का प्रदर्शन : छत्तीसगढ़ में की सकेगी हाईटेक हब की स्थापना

रायपुर 20 फरवरी 2020

राष्ट्रीय कृषि मेला में नवीन कृषि यंत्र शुगरकेन हार्वेस्टर का प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रायपुर के समीप ग्राम तुलसी बाराडेरा के फल सब्जी मंडी में 23 से 25 फरवरी के मध्य राष्ट्रीय कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में किसानों को कृषि उपकरणों के प्रदर्शन देखने के साथ-साथ क्रय करने और अनुदान लेने की सुविधा भी मिलेगी।

प्रमुख सचिव कृषि एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मनिन्दर कौर द्विवेदी ने बताया कि राज्य में कृषि यंत्र सेवा केन्द्र योजना के तहत किसानों द्वारा 10 लाख रूपये की ट्रेक्टर एवं कृषि उपकरण क्रय करने पर 4 लाख रूपये तक का अनुदान मिलता है। 25 लाख रूपये तक के ट्रेक्टर एवं कृषि उपकरण क्रय किये जाने पर 10 लाख रूपये तक का अनुदान मिलता हैं। अब छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों द्वारा हाईटेक हब की स्थापना भी की जा सकती है। इसके तहत 1 करोड़ रूपये राशि के कृषि उपकरण क्रय करने पर 40 प्रतिशत तक अनुदान देय है।

राज्य में अब तक 1575 कृषि यंत्र सेवा केन्द्र स्थापित किये जा चुके है। यंत्रों का उपयोग करके किसान अपनी खेती-किसानी समय से कर पाते हैं एवं अपने यंत्रों को अन्य किसानों को किराये पर देकर उनके भी कृषि कार्य को कराते है।

उल्लेखनीय है कि गन्ने की परंपरागत खेती में फसल कटाई के दौरान अत्यधिक श्रम एवं मजदूरों की आवश्यकता होती है, जिससे कृषि लागत बढ़ जाती है। इस समस्या से निपटने में शुगरकेन हार्वेस्टर किसानों के लिए लाभकारी है। इस यंत्र की सहायता से जहां उत्पादकता में वृद्धि होती है वहीं कटाई के बाद खेत में बचे पत्तों की परत से लगने वाले रोगों की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति में सुधार होता है। इस यंत्र से मैकेनिकल हार्वेसिं्टग से गन्ने से लगभग 16 प्रतिशत अतिरिक्त शर्करा की प्राप्ति होती है। गन्नों की पिराई में आसानी होती है। कटाई के बाद खेत में कोई अवशेष प्रबंधन की विशेष आवश्यकता भी नहीं होती है। शुगरकेन हार्वेस्टर की कीमत करीब 1 करोड़ रूपये है। इस मशीन को कस्टम हायरिंग हब में शामिल कर इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान का अनुदान लाभ ले सकते हैं। किसान मेले में कृषि यंत्रों के स्टॉल में आवेदन दे सकते है। मेला स्थल पर इसकी बुकिंग कर सकते है। ये अनुदान बैंक के माध्यम से किसान को प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *