दंतेवाड़ा : 19वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

दंतेवाड़ा 21 फरवरी 2020

जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा एनएमडीसी बचेली किरंदुल एवं जिला कबड्डी संघ दंतेवाड़ा के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय 19 वीं राज्य स्तरीय  कबड्डी सीनियर महिला एवं पुरुष का आज मेंढका डोबरा मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीया श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा विधायक विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि श्री दीपक कर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दंतेवाड़ा, श्रीमती पायल गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा, श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा, श्रीमती सुनीता भास्कर अध्यक्ष जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, श्रीमती सुलोचना कर्मा, श्री अवधेश गौतम उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ दंतेश्वरी के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। ततपश्चात राजगीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया। अतिथियों का सम्मान पुष्पगुच्छ तथा स्वागत गीत के साथ किया गया। पातररास कन्या आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा आरम्भ हैं प्रचण्ड गीत में शानदार प्रस्तुति दी गयी। अतिथियों ने अपने स्वागत उद्बोधन में खिलाड़ियों को हार जीत के बारे में ना सोचकर खेल भावना के साथ खेलने को कहा कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने तथा अन्य खिलाड़ियों एवं निर्णायक के सम्मान करने की शपथ दिलाई गयी। स्वागत मैच अर्थात पहला कबड्डी मैच  मुंगेली तथा सुकमा के मध्य खेला गया हौसला अफजाई के लिए मंच से उतर कर सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी।
छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी संघ तथा जिला  कबड्डी संघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता पुरे राज्य से 20 टीम पुरुषों तथा 15 टीम महिलाओं की हिस्सा ले रही है लगभग 60 मैच इन 3 दिनों के दौरान खेली जाएंगी विजेता महिला एवं पुरुष टीम को पृथक पृथक रूप से 10000 रूपये तथा उपविजेता टीम को 7000 रूपये प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के पश्चात चयनित खिलाड़ी 24 फरवरी से दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे जो 65वें राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता जयपुर राजस्थान में 3 से 5 मार्च तक आयोजित है, उस में भाग ले सकेंगे।        कार्यक्रम में सयुंक्त कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम श्री लिंगराज सिदार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत,नायब तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह, निर्णायक दल, खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *