दिल्ली के सरकारी अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट की 105 वैकेंसी

25, 26 और 27 फरवरी को है वॉक इन इंटरव्यू

दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल ने सीनियर रेजिडेंट के 105 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरा जाएगा, जिसका आयोजन अलग-अलग तिथियों को होगा। नियुक्ति स्थायी आधार पर होगी। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित पते पर पहुंचकर सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अन्य जानकारियों पर एक नजर :

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 105
(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

– मेडिसिन, पद : 12 (अनारक्षित-05)
– एंडोक्राइनोलॉजी, पद : 03 (अनारक्षित-01)
– क्लीनिकल इपीडेमिलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
– पीडियाट्रिक्स, पद : 14 (अनारक्षित-04)
– हेमोटोलॉजी पीडियाट्रिक्स, पद : 01  (अनारक्षित)
– साइकाइट्री, पद : 01  (ओबीसी)
– ईएनटी, पद : 01 (ओबीसी)
इंटरव्यू की तिथि : 25 फरवरी 2020, सुबह 9:30 बजे से
————
– जनरल सर्जरी, पद : 07
– बर्न एंड प्लास्टिक, पद : 04
– न्यूरोसर्जरी, पद : 09
– ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनी, पद : 20 (अनारक्षित-06)
– आर्थोपेडिक, पद : 03
इंटरव्यू की तिथि : 26 फरवरी 2020, सुबह 9:30 बजे से

पैथोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित-01)
– बायोकेमिस्ट्री, पद : 01
– रेडियोलॉजी, पद : 07 (अनारक्षित-01)
– एनेस्थीसिया, पद : 18 (अनारक्षित-02)
–  ऑप्थाल्मोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
– माइक्रोबायोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
इंटरव्यू की तिथि : 27 फरवरी 2020, सुबह 9:30 बजे से
————-

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो।  संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा या डीएनबी हो। 
– दिल्ली मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।
– पीजी डिग्री वाले उम्मीदवार न मिलने पर एमबीबीएस के साथ संबंधित स्पेशिएलिटी में तीन साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।
वेतनमान : 67,700 रुपये।
सेवा अवधि : तीन वर्ष।

आयुसीमा : अधिकतम 37 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। इंटरव्यू में सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और ओरिजनल को लेकर जाएं।

आवेदन शुल्क
– 500 रुपये सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए।  इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा, जो ‘मेडिकल सुपरिंटेंडेंट जीटीबी हॉस्पिटल’ नई दिल्ली के नाम पर देय हो।
– एसटी/ एससी, ईडब्ल्यूएस वर्ग और दिव्यांगों को शुल्क से छूट मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया 
– वेबसाइट (www.health.delhigovt.nic.in) पर जाएं। होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद वैकेंसी एंड रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अगले वेबपेज पर वैकेंसी शीर्षक के तहत क्रम संख्या-11 पर दिए लिंक Walk in interview for the post of SR on Regular Basis at GTBH पर क्लिक करें। इससे विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा।  इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– आवेदन खुल से तैयार करें। इसके लिए ए4 आकार का पेपर लें। उस पर अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां दर्ज कर दें। ईमेल और मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करें।
– साथ ही पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं। नीचे की ओर हस्ताक्षर करें।  वॉक-इन-इंटरव्यू के दिन पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म और मांगे गए सभी दस्तावेजों की ओरिजनल और उसकी एक सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी  साथ लेकर जाएं।  इसके अलावा पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ भी साथ लेकर जाएं।

ये दस्तावेज लेकर जाएं 
-जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट
-फोटो आईडी प्रूफ/एड्रेस प्रूफ
-एमबीबीएस/ प्रोविजनल सर्टिफिकेट
-इंटर्नशिप पूरा करने का सर्टिफिकेट
-दिल्ली मेडिकल काउंसिल का वैध रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
-सीनियर रेजिडेंट के लिए पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा
– जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
– 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट

खास तारीखें 
इंटरव्यू की तिथियां : 25, 26 और 27 फरवरी 2020
रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 9:30 बजे से

यहां होगा इंटरव्यू 
मेडिकल डायरेक्टर, रूम नंबर 331, तीसरा तल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, जीटीबी अस्पताल, शाहदरा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *