रायपुर, 22 फरवरी 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसान और मजदूरों के हक के लिए आजीवन संघर्षरत रहे डॉ. खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. बघेल ने पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का सपना देखा। छत्तीसगढ़ में कई आदिवासी किसान आंदोलनों के प्रेरणा स्त्रोत और अग्रणी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात का संतोष है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पुनरूत्थान के डॉ. बघेल के सपने को साकार करनेे की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।