किसान नहीं…कोचियों का धान खपाने भाजपाई कर रहे हैं प्रदर्शन…भूपेश बघेल

रायपुर. कोई किसान प्रदर्शन नहीं कर रहा है. भाजपा के लोग कोचियों का धान खपाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. रमन सिंह कोचियों के पक्ष में बात कर रहे हैं. किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं. रमन सिंह की कमीशनखोरों की सरकार रही है. उन्होंने कमीशन खोरों और कोचिया को बढ़ावा दिया है. ये हमेशा कोचियों की बात करते रहे हैं. अब भी वहीं कर रहे हैं. भाजपा 15 साल सरकार में रही कभी इतना धान नहीं खरीदा, जितना इस समय खरीदी हुई है. कोई किसान प्रदर्शन नहीं कर रहा है. भाजपा के लोग कोचियों का धान खपाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयपोर्ट पर कही.

वहीं रमन सिंह द्वारा श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ठीक मांग कर रहे हैं, लेकिन किसका-किसका श्वेत पत्र चाहिए. नया राजधानी का,  दामाद का,  नान का किसका चाहिए. वे लिस्ट बनाकर दे दें हम जारी कर देंगे.

मुख्यमंत्री ने मानी कि इतनी बड़ी व्यवस्था में कुछ किसान के साथ न्याय न हो. ऐसा नही है कि पूरे प्रदेश में ऐसा हो. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेती लाभ का व्यवसाय हुआ. यहां के किसान खेती की तरफ लौटे हैं. ये बात केंद्र को समझनी चाहिए. अगर किसानों को बोनस मिलता है तो न केवल किसान समृद्ध होते हैं, बल्कि अर्थव्यवस्था सुधारती है. लोगों को रोजगार मिलता है. व्यापार, व्यवसाय और उद्योग चलता है.किसानों के खाते में पैसे डालने होंगे, तभी उनकी स्थिति में सुधार आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *