राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेला का आज सीएम भूपेश करेंगे उद्घाटन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम चार बजे राष्ट्रीय कृषि मेला का उद्घाटन करेंगे. रायपुर में 23 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृषि मेला में फल-सब्जी, उपमंडी प्रांगण, तुलसी बाराडेरा का शुभारंभ करेंगे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे. वहीं तुलसी बाराडेरा स्थित फल-सब्जी उप मंडी के लगभग 32 एकड़ क्षेत्र में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय कृषि मेले में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के विभिन्ना हिस्से के प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे. मेले में कृषि के आधुनिक तौर-तरीकों पर कृषि विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा होगी. कृषि तथा इससे जुड़े विभागों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है.

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में इस योजना के चार घटकों- नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी के मॉडल बनाए गए हैं. इसके अलावा मछली पालन, पशुपालन, रेशम पालन समेत विभिन्ना विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. कृषि मेले में सब्जियों के ग्राफ्टेड पौधे जैसे पोमेटो (ग्राफ्टेड आलू और टमाटर) विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे. कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण नवाचार एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए राज्य के प्रगतिशील कृषकों और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसमें पशुधन विकास से संबंधित विभिन्ना उत्पादों को न्यूनतम मूल्यों पर बेचा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *