एनएमडीसी सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार को बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड 2020

रायपुर। NMDC के प्रेसीडेंट सह प्रबंध निदेशक एन बैजेंद्र कुमार को दिल्ली में बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड 2020 से नवाजा गया है। गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवॉर्ड्स के सातवें संस्करण के तहत ये अवॉर्ड शुक्रवार को प्रदान किया गया।

सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में जो बेहतर प्रदर्शन करते हैं, देश की आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्हें उत्साहित करने के उद्देश्य से ये अवॉर्ड हर साल दिया जाता है।

दिल्ली में आयोजित इस समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय मंत्री संसदीय और शैलेश लोढ़ा लेखक द्वारा सीएमडी कुमार को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मेघवाल ने विभिन्न वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वित्तीय सीएसआर, अधोसंरचना विकास एवं नेतृत्व पुरस्कार विजेताओं को यह पुरस्कार प्रदान किया। निदेशक एनएमडीसी अमिताभ मुखर्जी ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया।

सीएमडी कुमार ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह अवॉर्ड एनएमडीसी की डेडिकेटेड टीम की एकजुटता को दर्शाता है। कुमार ने अवॉर्ड को एनएमडीसी परिवार के सभी सदस्यों को समर्पित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *