रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल पंचतत्व में विलीन हो गयी।भूपेश बघेल ने मां का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार की रीति रिवाजों को पुरा किया। भूपेश बघेल ने ही मां को मुखाग्नि दी। बिंदेश्वरी बघेल का अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ शवयात्रा के साथ पैदल ही मुक्तिधाम पहुंची।
अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने पक्ष विपक्ष सभी नेतागण पहुचे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन पहुंचे, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक नारायण चंदेल, डीजीपी डीएम अवस्थी, डीजी आरके विज, डीजी एएन उपाध्याय, आईजी हिमांशु गुप्ता, आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी जीपी सिंह, एसएसपी संजीव शुक्ला, एसपी रायपुर ऐरफ शेख सहित कई अधिकारी और नेतागण श्रद्धांजलि देने पहुंचे।