कांग्रेस सेवादल का आज से शुरू हुआ ‘तिरंगा मार्च पदयात्रा

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 75वी जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल ने भारत जोड़ो तिरंगा मार्च पदयात्रा निकाला है. आज रायपुर के राजीव गांधी चौक छोटापारा से शुरु हुई यह पदयात्रा धमतरी जिले के ग्राम दुगली में जाकर 29 फरवरी को समापन होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि पहले गोरों ने लूटने का काम किया था, अब चोरों ने संविधान को खतरे में डाल रखा है. जिसके लिए हम पदयात्रा निकाल रहे हैं. देश चलाते 6 साल हुए पीएम मोदी को, हमसे 70 साल का हिसाब मांगते है. हमने बनाया और तुमने सिर्फ जाति के नाम पर देश को तोड़ने का काम किया.

कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि आजादी के आंदोलन में भारत को तोड़ने की बात सावरकर ने रखी थी. जिन्ना के मांग पर सावरकर ने समर्थन किया और कहा एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती है. लगतार वो महात्मा गांधी पर आरोप लगाते रहे आज भाजपा और आरएसएस अलग बात करते है. छत्तीसगढ़ के लोगों ने भाजपा मुक्त भारत कर दिया. दिल्ली के चुनाव में सांसद के द्वारा देश के गद्दारों को गोली मारने की बात कहते है, वो कहते है लाठी मारो, गोली मारो. हम कहते है नफरत छोड़ो भारत जोड़ो. भाजपा के गले में दो रंगों का झंडा होता है. हमारा नारा है देश का झंडा तिरंगा दो रंगा नहीं चलेगा.

जेएनयू के साथ ही विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच में डंडे बरसाए जा रहे है. जहां ज्ञान की गंगा बहनी चाहिए, वहां आप खून बहा रहे है. गुजरात मॉडल पर कहा कि हनुमान जी ने अपना सीना चीर कर राम को दिखाया था, यदि आपने भी विकास किया तो सीना चीर कर दिखाओ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *