रायपुर : ‘बिहान’ में भर्ती के लिए दस्तावेज परीक्षण 2 मार्च से

विभिन्न पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची और समय-सारणी

वेबसाइट www.bihan.gov.in पर जारी 

रायपुर. 25 फरवरी 2020

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया गया है। अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के अनुसार वरीयता सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को जिलावार, पदवार एवं आरक्षणवार दस्तावेज परीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है। पात्र उम्मीदवारों की सूची और समय-सारणी ‘बिहान’ की वेबसाइट www.bihan.gov.in पर अपलोड की गई है। दस्तावेज परीक्षण नवा रायपुर के इंद्रावती भवन में तृतीय तल पर स्थित ‘बिहान’ कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए जिलावार एवं आरक्षणवार दस्तावेज परीक्षण 2 मार्च से 7 मार्च के बीच किया जाएगा।

दस्तावेज परीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी के अनुसार जिलावार, पदवार और आरक्षणवार सभी दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक सेट स्वप्रमाणित छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा। आवेदक द्वारा एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने की स्थिति में सभी पदों के लिए समस्त दस्तावेजों की मूल एवं छाया प्रति अलग-अलग प्रस्तुत करना होगा। दस्तावेज परीक्षण के लिए उम्मीदवारों को अलग से बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव्ह, जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड परियोजना प्रबंधक एवं लेखापाल के कुल 27 पदों पर भर्ती के लिए विगत दिसम्बर माह में विज्ञापन जारी किए गए थे। इसके अंतर्गत 17 दिसम्बर 2019 से 6 जनवरी 2020 तक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *