रायपुर । महावीर नगर इलाके के प्रेम पार्क सोसाइटी में पुलिस ने आधी रात को दबिश देकर देह व्यापार करने वाली गैंग का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि प्रेम पार्क सोसाइटी के फ्लैट नंबर 101 में पुलिस को 3 लड़कियों के साथ 3 ग्राहक और 1 महिला दलाल समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त फ्लैट को कोरबा निवासी महिला दलाल सरस्वती मानिकपुरी किराए पर मकान लेकर देह व्यापार कर रही है। इसी सूचना पर सीएसपी पुरानीबस्ती ने टीम के साथ आधी रात को दबिश दी तो मौके से मध्यप्रदेश की रेखा पनिका, बिलासपुर की सोनम बघेल और रायपुर की सना परवीन के साथ तीन ग्राहक अशोक दास, मो.रजा अंसारी और मो.तैयब समेत इस पुरे कारोबार की मास्टरमाइंड महिला दलाल सरस्वती मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला दलाल पिछले दिनों हुए कोरबा नगरनिगम चुनाव में बुधवारी बाजार वार्ड 21 से निर्दलीय पार्षद का चुनाव लडी थी जिसमें वो हार गई थी। उक्त महिला दलाल पूर्व में कोरबा पुलिस द्वारा पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने सभी पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।