रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को राशनकार्ड की छपाई का मामला उठा. धरमजीत सिंह ने राशनकार्ड की छपाई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 3.50 रुपये का राशनकार्ड 9 रुपये में छपवाया गया. उन्होंने इस पर जांच की मांग की है.
जवाब देते हुए अमरजीत ने कहा कि केवल 5 जिले में राशन कार्ड छपवाया गया. बाकी का राशन कार्ड संवाद से छपा. 4 लाख रुपये का राशन कार्ड जिलेवार छपा आपने करोड़ों में बता दिया. उन्होंने मुंगेली में जांच की मांग को स्वीकार किया.