India vs New Zealand Women’s T20 World Cup: महिला वर्ल्ड टी-20 में आज न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद में हराते हुए भारतीय महिलाओं ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुरुआती दोनों मैच में मजबूत मेजबान ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेशी टीम को पटखनी देने के बाद अब भारत ने न्यूजीलैंड को हराया। अब 29 मार्च को भारत को श्रीलंका के खिलाफ एक और लीग मैच खेलना है।
ग्रुप-ए में भारत की बादशाहत बरकरार
भारतीय टीम अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 6 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। पहले मैच में भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दूसरे मैच में बांग्लादेश की बारी थी और अब तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की लुटिया डूब गई। अब भारत अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका से 29 मार्च को भिड़ेगा।
आखिरी गेंद पर हारी कीवी महिलाएं
133 रन के जवाब में न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 16 रन और आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, लेकिन भारत की ओर से शिखा पांडेय ने जबरदस्त गेंदबाजी की। कीवियों के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 34, केटी मार्टिन ने 25, मेड्डी ग्रीन ने 24 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।
टॉस गंवाकर भारत ने बनाए 133 रन
मेलबर्न में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर 8 विकेट पर 133 रन बनाए। भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 46 रन और तानिया भाटिया ने 23 रन की पारी खेली। मैच में भारत की तीन खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। इससे पहले स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हरमनप्रीत का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ 8 और आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वह एक रन पर पवेलियन लौट गईं। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर और रोजमैरी मैर ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान सोफी डेवाइन, ली तहूहू और लैग कस्पेरेक को 1-1 सफलता मिली।
प्लेयर ऑफ द मैच शेफाली वर्मा
चार चौके और तीन छक्के से सजी 34 गेंदों में 46 रन की जबरदस्त पारी खेलने वालीं शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह लगातार दूसरा मैच था, जब 16 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज को यह खिताब मिला, इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी शेफाली अपने धुआंधार खेल से प्लेयर ऑफ द मैच चुनीं गईं थीं।
सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 5, मैच टाई करने के लिए 4 रन की दरकार थी, लेकिन शिखा पांडेय ने एक जबरदस्त आउट साइड ऑफ स्टंप पर डाली यॉर्कर से मैच अपनी टीम को तीन रन से दिलाया। यह विश्व कप में भारत की लगातार तीसरी जीत थी और अब यह टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर गई।