बीजापुर दिनांक 27 फरवरी 2020
छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग रायपुर के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए श्री विक्रम शाह मण्डावी विधायक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीजापुर-89 के अनुशंसा अनुसार विधायक निधि मद वर्ष 2019-20 के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग भैरमगढ़, रारे इन्टरप्राईजेस चित्रकोट रोड जगदलपुर एवं निसार अगरों इनडस्ट्रीस गरियाबंद के तकनीकी प्राक्कलन एवं कोटेश्न के आधार पर कलेक्टर श्री केडी कुंजाम द्वारा कार्य एजेन्सी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर को 07 कार्य – ब्लाक पारा के उरांव समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण ब्लाक पारा बीजापुरको प्रशासकीय राशि 05 लाख रूपये, चन्द्रशेखर वार्ड 06 पुराना बस स्टैण्ड बीजापुर में रंगमंच निर्माण कार्य के लिए बीजापुर को 4 लाख रूपये, रंगमचं निर्माण शांतिनगर बीजापुर के लिए 4 लाख रुपए, पत्रकार भवन बीजाुपर का मरम्मत गंगालूर रोड बीजाुपर के लिए 4 लाख रुपये, पेंशन भवन में बाऊंड्रीवॉल निर्माण बीजापुर के लिए 1 लाख 54 हजार रुपये, रंगमंच निर्माण रेड्डी बीजापुर के लिए 4 लाख 40 हजार, एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए लख्खापारा तोयनार बीजापुर के लिए 3 लाख रूपये कुल 25 लाख 94 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।