कबाड़ी दुकान से अवैध माल बरामद ,कबाड़ी संचालक गिरफ्तार, भेजा गया जेेल

कसडोल  | जिला पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नीतू कमल के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया  निवेदिता पाल श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी  संजय तिवारी बिलाईगढ़ के द्वारा अवैध कार्यों मे संलिप्त अपराधियों पर नकेल कसने के बार बार हिदायत दिए जाने पर थाना प्रभारी सरसीवा   आर. एस.सिंह थाना प्रभारी गिधौरी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी थाना प्रभारी सलिहा उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे द्वारा संयुक्त टीम के रूप में कार्यवाही करते हुए 26 फरवरी मंगलवार को मुखबिर सूचना के आधार पर कबाड़ी दुकान संचालक दीपक अग्रवाल पिता रामअवतार अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी मारवाड़ीपारा  सरसीवा थाना सरसीवा के कबाड़ी दुकान एवं गोदाम पर विधिवत तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान आरोपी के दुकान से कबाड़ के समान एक प्लास्टिक बोरी में भरा 19 किलो एक प्लास्टिक बोरी में 12 किलो ग्राम कूल 31 किलोग्राम एल्युमीनियम बिजली तार की कटिंग भरा हुआ, 03 नग सरकारी इलेक्ट्रॉनिक मीटर जिसका कंपनी क्रमांक EMCO,  03 लव CSEB का इलेक्ट्रॉनिक मीटर,03  नग बैटरी नंबर65D26R नंबर,83B9D001768,नंबर,02 नग हैवी वेट बैक, मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट 3 नग सीजी 06GD 1271, सीजी 04 K 8732, सीजी 13 BE 7718, एक नग टुल्लू पंप पुराना मैको कंपनी, 01 नग लोहे की हथौड़ी, दस नग स्टेपनी कुल जुमला कीमती  17000  रुपए जिसे चुराई हुई संपत्ति होने की आशंका पर समक्ष गवाहन विधिवत जप्त कर  आरोपी दुकान संचालक दीपक अग्रवाल पिता रामअवतार अग्रवाल साकिन सरसीवा थाना सरसीवा के विरुद्ध  अपराध क्रमांक 01/20 धारा 41(1+4) द. प्र.स./379,411 भादवि एवं विद्युत अधिनियम की धारा 136 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया न्यायालय द्वारा जेल वारंट प्राप्त होने से आरोपी को उप जेल बलोदा बाजार दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरसीवा आर एस सिंह, उप निरीक्षक जीआर कुर्रे थाना सलिहा, उपनिरीक्षक ओपी त्रिपाठी थाना  गिधौरी प्रधान आरक्षक धनंजय यादव आरक्षक 820 भुनेश्वर चंद्रा,935 राजेश  शायतोड़े आरक्षक नरेश खूटे आरक्षक प्रवीण यादव आरक्षक कार्तिकेश्वर कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *