मेंटेनेस कार्य के चलते होगी परेशानी… 6 से 21 मार्च तक ये ट्रेने रहेंगी रद्द

रायपुर 27 फरवरी, 2020। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य 1 से 31 मार्च तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी। साथ ही कुछ गाडियां रद्द भी रहेगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है….

रदद होने वाली गाडियांः-
दिनांक 6 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 6 एवं 20 मार्च (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 6 एवं 20 मार्च (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 7 एवं 21 मार्च (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 6 एवं 20 मार्च (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-
दिनांक 06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
दिनांक 7 एवं 21 मार्च (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

बीच में नियत्रित होने वाली गाडियांः-
दिनांक 6 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे 45 मिनट नियत्रित की जायेगी।
ऽ दिनांक 6 एवं 20 मार्च (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02 घंटे 25 मिनट नियत्रित की जायेगी।

देरी से छूटने वाली गाडियांः-
7 एवं 21 फरवरी (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस को 2 घंटे 15 मिनट देरी रवाना होगी।

बिलासपुर एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाडींः-
दिनांक 6 एवं 20 मार्च (शुक्रवार) को चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *