जांजगीर चाम्पा : चोरी की मोबाइल के साथ मोबाइल चोर चढा पुलिस के हत्थे, चोरी की 43 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार, वारदात में एक नाबालिग भी था शामिल।
दरअसल जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के मनीष मोबाइल शॉप से 28 जून को बड़ी मात्रा में मोबाइल की चोरी हुई थी, पामगढ़ पुलिस मामले की जांच करते हुए चोर की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नवागढ़ थाना क्षेत्र के कीरित में रहने वाले छोटेलाल खांडेकर को पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 43 नग मोबाइल बरामद की, आरोपी के साथ चोरी की वारदात में एक नाबालिग भी शामिल था, पामगढ़ पुलिस ने छोटेलाल खांडेकर को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, वहीं नाबालिग का प्रकरण किशोर न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
एस एस परिहार, डीएसपी
रिपोर्ट बसंत चंद्रा