छात्रा से दुष्कर्म मामला.. आरोपी शिक्षक राशिद समेत पूरा स्टाफ़ निलंबित.. BEO हटाए गए..बीआरसी पदमूक्त

जशपुर,28 फ़रवरी 2020। शिक्षिका द्वारा सातवीं कक्षा से छात्रा से अनाचार के मामले में ज़िला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए स्कूल के पूरे स्टाफ़ को ही निलंबित कर दिया है।
पूर्व माध्यमिक कन्या शाला नारायणपुर के शिक्षक (एलबी) पर शाला में अध्ययन रत सातवीं की छात्रा से अनैतिक कृत्य किए जाने का मसला प्रकाश में आया था। जिसके बाद ज़िला प्रशासन ने मामले की जाँच के बाद बडी कार्यवाही की है।

ज़िला प्रशासन ने आरोपी शिक्षक (एलबी) राशिद अनवर खान के साथ भृत्य निशांत पैकरा,मुकेश टोप्पो (एलबी),शिवनाथ साय प्रधान पाठक,राघवेंद्र चौहान संकुल प्रभारी और कैलाश भगत (एलबी) को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कुनकुरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी.के.भट्नागर को उनके दायित्व से मुक्त करने के साथ ही बीआरसी विपिन कुमार अम्बष्ट को पदमुक्त किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *