रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आज से बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही हैं। छत्तीसगढ़ में इस साल 2 लाख 77 हजार 475 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश में 8 लाख 2 हजार 110 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के साथ जिला स्तर पर व्यापक व्यवस्था की गई है।
आज दोनों राज्यों में हिन्दी का पेपर होगा। वहीं, कल से दसवीं बोर्ड की परीक्षा भी शुरू हो जाएगी।