महासमुन्द : दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं प्रमाणीकरण के लिए लगाया गया शिविर : दो सौ सत्रह दिव्यांगजनों को मिला लाभ

महासमुन्द 02 मार्च 2020

पण्डित दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत जिले के अंतर्गत विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम सिघोंडा एवं पाटसेन्द्री में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय करने के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 28 फरवरी 2020 को सिंघोडा में 59 नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, वहीं 25 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया। इसके अलावा 35 दिव्यांगजनों को जांच के लिए रेफर किया गया। इसी तरह 29 फरवरी 2020 को पाटसेन्द्री में में 45 नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, वहीं 25 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया। इसके अलावा 28 दिव्यांगजनों को जांच के लिए रेफर किया गया। पाटसेन्द्री में आयोजित शिविर स्थल पर ग्राम नूनपानी निवासी श्रीमती नॉनबाई चौहान पति धनसाय चौहान को श्रवण यंत्र के लिए चिन्हांकित किया। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री धर्मेन्द्र साहू द्वारा संज्ञान में लेते हुए शिविर स्थल पर ही सरपंच ग्राम पंचायत पाटसेन्द्री श्रीमति चन्द्रकला पटेल के हाथो संबंधित हितग्राही को उपकरण प्रदाय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *