कई शोरूम और दुकानों में दबिश देकर 500 से ज्यादा सायलेंसर जब्त
रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर पुलिस ने तेज आवाज करने वाली बुलेट पर पिछले एक साल से अभियान चला रखा है। शहर में अब तक तेज आवाज करने वाले व्हीकल पर सुधार लाने की सारी कोशिश नाकाम रही है।
उसी के मद्देनजर सीएसपी कोतवाली के नेत्तृव में पुलिस ने टीम बनाकर 3 से ज्यादा बुलेट-शोरूम समेत करीब आधा दर्जन दुकानों पर दबिश दी गई जहां से भारी मात्रा में तेज अवाज करने वाले सायलेंंसर जब्त किये गए।
पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा, लोधीपारा चौक और टाटीबंध स्थित बुलैट-शोरूम पर दबिश दी गई। साथ ही एमजी रोड स्थित करीब 6 दुकानें जिनमें नागुराव इनफील्ड, विकास टू व्हीलर एंड एक्सेसरीज, शुभ टू व्हीलर और बाइकर्स जोन पर कार्रवाई करते हुए करीब 500 से ज्यादा सायलेंसर जब्त किये गये।