जोश-2020’ का भव्य शुभारंभ थोड़ी देर में, पुलिस जवानों का होगा सम्मान

रायपुर. स्वराज एक्सप्रेस और राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में छत्तीसगढ़ पुलिस के सम्मान में जोश-2020  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ बस थोड़ी देर में होगी. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे.

इस मौके पर मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे. साथ ही डीजीपी डीएम अवस्थी समेत प्रदेश के आला पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर व कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस के उत्कृष्ठ अधिकारी व जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सम्मानित करेंगे.

कार्यक्रम में दैनिक हरिभूमि और रोटरी रॉयल संस्था, वॉलफोर्ट बिल्डिंग होम्स, सिंघानिया बिल्डिकॉन ग्रुप, आरती ग्रुप, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, कामधेनु स्टील, व्यास ट्रेवर्स, रहेजा ग्रुप, सिम्बा, नंदन टीएमटी, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, बेबीलोन होटल, वोल्वो, जोफ स्पाइसेस, सीआरजीबी, बीए सुड ईवी ट्रेडलिंक, एमएम फन सिटी, ब्लू लाइन्स टीएमटी एंड पाइप्स, टूटेजा एकेडमी, सीवी रमण यूनिवर्सिटी, एलआईसी, माई एफएम, लक्ष्मी मोबाइल्स, प्रिंस होरा, मुकुंद रेडियो, जस्ट थिंक व अन्य ब्रांड विशेष सहयोगी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *