दोस्त को बनाया दुल्हन…पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक ने 60 की उम्र में रचाई शादी

नई दिल्ली। कहते हैं जीवन की नई शुरुआत का कोई तय वक्त नहीं होता है. इस बात का ताजा उदाहरण कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने दिया है. उन्होंने 60 साल की उम्र में अपने दोस्त रवीना खुराना से शादी कर ली है.

वासनिक की शादी की जानकारी कांग्रेसी नेताओं के ट्वीट से मिली. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और दोनों को बधाई दी. समारोह में अशोक गहलोत और मनीष तिवारी के अलावा अहमद पटेल, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद आदि नेता मौजूद थे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए उनकी शादी की खबर सार्वजनिक की. उन्होंने मुकुल वासनिक को जिंदगी की नई पारी की शुभकामनाएं दीं और तस्वीरें शेयर कीं.

मनीष तिवारी ने लिखा कि नए शादीशुदा जोड़े मुकुल वासनिक और रवीना खुराना को मेरी और नाजनीन (पत्नी) की तरफ से बधाई. मैं दोनों से वर्ल्ड फेस्टिवल ऑफ यूथ ऐंड स्टूडेंट्स में मिला था. यह कार्यक्रम 1984 में मॉस्को में हुआ था. दोनों के लिए बहुत खुश हूं.

बता दें कि मुकुल वासनिक पिछले साल अचानक चर्चा में आए थे. तब उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा थी. वासनिक केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं और उनका अच्छा खासा प्रशासनिक अनुभव भी रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *