IND vs SA: भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, 12 मार्च से होगी शुरू

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका की 16 सदस्यीय टीम सोमवार को ही धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएगी जबकि भारतीय टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंचेगी. भारतीय खिलाड़ियों को बेंगलुरू में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देना होगा. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ उसके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोएब मांजरा भी आए हैं. भारत में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 42 मामले दर्ज हुए हैं.

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
बीसीसीआई ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है. ये तीनों खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे.

इस प्रकार है टीम इंडिया
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, केएल राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *