विश्ववंदनीय संत आशाराम बापू की पावन प्रेरणा से व साधक परिवार अथक प्रयास से भीषण गर्मी में राहगीरों पथिकों व आम जनता को शुकुन के कुछ क्षण देने के लिए शीतल जल सेवा रायपुर शहर में विगत 12 वर्षो से शहर के बीच में विभिन्न स्थानों पर शीतल जल सेवा प्रारंभ की जा रही है.
इसी कड़ी में प्रथम शीतल जल सेवा ग्राम-फुंडहर चौक में किया गया. व आज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में द्वितीय जल सेवा केंद्र बस स्टैंड पंडरी मिनीमाता गर्डन के पास व तृतीय जल सेवा “सर्व धर्म हनुमान मंदिर” रेलवे स्टेशन के सामने सर्वप्रथम प्रार्थना गुरु वंदना आरती, प्रसाद वितरण के पश्चात् प्याऊ का शुभारम्भ किया गया.
मिडिया प्रभारी शोभराज मल ने जानकारी दिया, इस आयोजन में मुख्य रूप से “विश्व हिन्दू परिषद् के रमेश मोदी, पार्षद हरदीप सिंह, मागेश्वरी सभा के राजकुमार राठी व साधक परिवार के वरिष्ठ देवी प्रसाद बर्मन हरेश गोविंदानी , राधेश्याम निर्मलकर , रामनारायण साहू, डी.डी. साहू, कुमित चौहान व बाल संस्कार के बच्चे व सेवाधारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.