Bombay High Court District Judge Recruitment 2020: हाई कोर्ट बॉम्बे में जिला जजों की भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. जो अभ्यर्थी विधि स्नातक कि डिग्री लिए है वे अपने आवेदन मुंबई उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या – 07 पद
पदों का विवरण
- डिस्ट्रिक्ट जज
- महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि – 7 मार्च 2020 को00 बजे तक
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27 मार्च 2020 को00 बजे तक
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जमा करने की अंतिम तिथि – 7 अप्रैल 2020
पात्रता मापदंड
शैक्षिकयोग्यता:
- अभ्यर्थी को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है, तथा वह मान्यताप्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की हो.
- बॉम्बे हाईकोर्ट में या उसके अधीनस्थ कोर्ट में कम से कम 7 वर्ष तक एक अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस किया हो. या उम्मीदवार को लोक अभियोजक या सरकारी अधिवक्ता के पद पर कम से कम 7 साल काम किया हो.
- अभ्यर्थी को मराठी का ज्ञान होना चाहिए.
आयुसीमा: 7 मार्च 2020 को उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 38 वर्ष की हो तथा 45 वर्ष से अधिक न हो. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
- वेतनमान: रू..51550-1230-58930-1380-63070 + अन्य सुविधाएँ.
आवेदनशुल्क:
- आरक्षित वर्ग के लिए रू. 500/-
- अनारक्षित वर्ग के लिए रू. 1000/-
चयनप्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार होगा.
आवेदन कैसे करें?
आवेदकों को अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें. उसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर उसके साथ समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र और अंकपत्र की सत्यापित कापी को संलग्न कर इस प्रकार भेजें कि वह निम्नलिखित पते पर 7 अप्रैल, 2020 तक या उससे पहले पहुँच जाएँ.
आवेदन फॉर्म भेजने का पता
- सेवा में
रजिस्ट्रार जनरल
हाई कोर्ट मुंबई, फोर्ट
मुंबई – 400032