कोरोना वायरस का असर: स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित…हेल्पलाइन नंबर जारी

रायपुर। नोवल कोरोना वायरस के असर को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित स्नातक भाग-एक एवं भाग-दो तथा स्नातकोत्तर भाग-एक तथा सेमेस्टर पद्धति में सेमेस्टर एक, दो एवं तीन की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है. केवल स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं यथावत आयोजित होंगी.

राज्य शासन द्वारा विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यरत समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को अन्य राज्यों एवं देश के बाहर आयोजित होने वाले वर्कशाॅप, सेमिनार, शोध संगोष्ठि, सम्मेलन और प्रशिक्षण आदि में भाग लेने के लिए पूर्व में जारी अनुमतियों को भी निरस्त कर दिया गया है. साथ ही आगामी आदेश तक राज्य के बाहर एवं विदेश प्रवास पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. राज्य में स्थित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी वर्कशाॅप, सेमिनार, शोध संगोष्ठि आदि का आयोजन स्थगित रखने कहा गया है. इस संबंध में आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा आदेश जारी कर सभी शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव और महाविद्यालयों के प्राचार्याें को भेजा गया है.

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इधर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. कोरोना वायरल से जुड़ी जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ के व्यक्ति 0771-2235091 पर संपर्क कर सकते हैं, इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अन्य जानकारी उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *