बीजापुर। जिले में दो महिला चिकित्सकों को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है। दोनों चिकित्सकों को विदेश से लौटने के बाद 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
दोनों महिला चिकित्सकों में से एक चिकित्सक म जॉर्जिया और कुवैत घूमकर आयी थीं , अन्य महिला चिकित्सक संदिग्ध के साथ संपर्क में थीं।
यही वजह है कि दोनों महिला चिकित्सकों को ऐहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन पर रखा गया है।