नई दिल्ली
पोल पैनल के निर्देश के बाद 'तमिलनाडु टिप्पणी' पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने दावा किया था कि 1 मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में शामिल संदिग्ध तमिलनाडु से था, लेकिन कुछ देर बाद ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने अपना बयान वापस ले लिया और माफी मांगी। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मंगलवार को कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि तमिलनाडु के लोग राज्य में आकर बम लगाते हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के. स्टालिन ने केंद्रीय मंत्री की इस टिप्पणी की आलोचना की।
पोल पैनल के निर्देश के बाद ‘तमिलनाडु टिप्पणी’ पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2024/03/sobha1-1000x710.jpg)