मुंगेली. इस समय देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रचार प्रसार व जन जागरूता के प्रयास किये जा रहे हैं. आम लोगों के साथ ही विभिन्न संगठनों को भी इस समय होने वाले भीड़ भाड़ वाले आयोजन को करने से परहेज करके एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया जा सकता है. इस कड़ी में लोरमी में 16 मार्च को आयोजित भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को आयोजन समिति ने आगामी तिथि तक स्थगित करके एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आयोजन समिति की तारीफ की.
इस संदर्भ में आयोजन समिति ने कहा कि जब पूरे देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का कार्य जोरो पर है, तो एक नागरिक होने के नाते हमारा भी दायित्व है कि हम भी अपने आयोजन को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें. इस निर्णय के संदर्भ में मुंगेली के सामाजिक कार्यकर्ता रामपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुवे जब पूरी दुनिया की निगाहें इस भयावह स्थिति को सुधारने में लगी है ऐसे में आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय स्वागत योग्य है, कुछ समय पश्चात इसे और बेहतर तरीके से आयोजित किया जा सकता है.
आयोजन समिति का यह निर्णय बताता है कि वे हर पल समाज के साथ है. अब आगे यह कवि सम्मेलन स्वस्थ वातावरण में नई तिथि में सम्पन्न होना है. कवि सम्मेलन में सम्मलित होने वाले कवियों को सूचित कर दिया गया है, सभी कवियों ने भी आयोजन समिति के निर्णय की सराहना किया है. आयोजन समिति के सदस्य आकाश केशरवानी, विश्वास दुबे, नरेन्द्र खत्री व गेंदेश डडसेना हैं. आगामी तिथि से सबको पुनः अवगत करा दिया जायेगा.