पेंड्रा, छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ऐहतियात बरतना शुरू कर दी है। सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ अपने कई कार्यक्रमों को पहले ही रद्द कर चुकी है। रतनपुर में 18 मार्च को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत महामाया मंदिर में 200 जोड़ों का विवाह संपन्न होना था। लेकिन ऐहतियातन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 31 मार्च तक प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान, परीक्षाएं, आंगबाड़ी केंद्र, मल्टीफ्लेक्स को भी बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 80 से ज्यादा इससे संक्रमित हैं। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की गाइड लाइन के सख्ती से पालन करने के निर्देश सभी राज्यों को जारी किया गया है।