भोपाल,15 मार्च 2020। मध्यप्रदेश की सियासत में चल रहे हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे का चरम कल याने सोलह मार्च की तारीख़ को दर्ज हो सकता है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा यहीं पर वो हलचल होगी सोलह मार्च को दर्ज होगी। राज्यपाल लालजी टंडन ने सोलह मार्च को फ़्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है।
राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजे पत्र में लिखा है –
“मुझे विश्वास हो गया है कि आपकी सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और आपकी सरकार अल्पमत में है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर है,इसलिए संवैधानिक रुप से अनिवार्य एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा के आवश्यक हो गया है कि 16 मार्च को मेरे अभिभाषण के तत्काल पश्चात आप विधानसभा में विश्वासमत हासिल करें”
राज्यपाल लालजी टंडन ने निर्देश दिए हैं “विश्वासमत मत विभाजन बटन दबाकर ही होगा,और इस पूरी प्रक्रिया का स्वतंत्र व्यक्ति वीडियोग्राफ़ी करेंगे।