रायपुर 16 मार्च 2020। शिक्षा विभाग के मसले पर आज कुछ अहम फैसले होंगे। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला शिक्षा विभाग के अफसरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक लेंगे। दोपहर बाद करीब दो बजे से ये कांफ्रेंसिंग शुरू होगी। इस वीसी में प्रदेश भर से संयुक्त संचालक और डीईओ शामिल होंगे। डीपीआई की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक 9 अलग-अलग एजेंडों से जुड़ी जानकारी बैठक के पहले ही तलब की है।
जिन एजेंडों पर कल की वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा होगी, वो प्रत्यक्ष तौर पर शिक्षकों से जुड़े मसले हैं। संवलियन को लेकर भी जानकारी डीपीआई ने अधिकारियों से तलब किया है। कल की बैठख में जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें संविलियन से वंचित शिक्षकों की पंचायत व नगरीय निकाय से जुड़ी जानकारी मांगी गयी है। वहीं कोर्ट के अवमानना के प्रकरण, शिक्षक की सीधी भर्ती की स्टेटस रिपोर्ट, अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जायेगी।
साइकिल वितरण, शिक्षण योजना, जनवरी में रिटायर हुए शिक्षकों की संख्या सहित अन्य मुद्दों पर कांफ्रेंसिंग में चर्चा होगी। ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि पिछले दिनों पंचायत मंत्री ने भी शिक्षाकर्मियों से जुड़े मुद्दों को लेकर तय वक्त में पूर्ण करने के निर्देश दिये थे।