卐 जय महाकाल 卐
प्रिय पाठकों,
हिंदी न्यूज़ पोर्टल newstoday7.in के समस्त पाठकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे विचारों और राशिफल को पसंद किया और मुझे अपना प्यार दिया।
आज मैं आपको मंगलीदोष के विषय मे बताऊंगा।ज्योतिष में मंगल ग्रह क्रोध हिंसा ज़िद व साहस का प्रतीक माना गया है यह मंगल ग्रह अविवाहित होने के साथ ही साथ विवाह के लिए अत्यंत ही कष्ट कारक अलगाववादी ग्रह माना गया है यह मंगल जातक के सप्तम भाव पर अपना प्रभाव डालकर वैवाहिक सुख में कष्ट कारक स्थिति पैदा कर तलाक तथा मृत्यु तक की स्थिति उत्पन्न कर वैवाहिक जीवन को पूर्णता समाप्त कर देता है।
मित्रों मंगली दोष का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में एक डर बैठ जाता है कि उसका वैवाहिक जीवन कैसा होगा तलाक तो नहीं हो जाएगा तरह-तरह के विचार उसके मन में आने लग जाते हैं मंगली दोष जहां वैवाहिक जीवन में खराबी उत्पन्न करता है वही व्यक्ति को जीवन में साहस स्पूर्ति और तरक्की भी देता है।
किसी की कुंडली में जब मंगल पहले घर में चौथे घर में सातवें घर में आठवें घर में और बारहवें घर में बैठा हो और गुरु का प्रभाव उस पर किसी भी प्रकार से नहीं पड़ रहा हो तो यह पूर्णता मंगली दोष का निर्माण होता है, ऐसा जातक अपने जीवन साथी पर अपना आधिपत्य स्थापित कर उस पर हिंसा तथा ताकत से दबाने की कोशिश करता है जिसके कारण उसके जीवन साथी में एक डर बैठ जाता है जिस कारण व सहमा सहमा रहने लगता है यही डर उसे तलाक की ओर प्रेरित करता है अथवा आत्महत्या तक कर लेने जैसा कदम उठा लेता है यही है मंगल दोष का कड़वा सत्य।
आइए अब जानते हैं की क्यों एक मंगल दोष वाले व्यक्ति का दूसरे मंगली दोष वाले जातक से विवाह का ज्योतिष शास्त्र में महत्व बताया गया है जब दो मंगल दोष वाले जातक विवाह सूत्र में बंधते हैं तो दोनों में ही साहस और स्फूर्ति गजब की रहती है दोनों ही निडर होने के कारण एक दूसरे के प्रभाव और हिंसा से विचलित नहीं होते हैं तथा अपना अपना वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश करते रहते हैं और यह सिलसिला संपूर्ण जीवन चलता रहता है ।
ऐसी मान्यता है की जातक के 28 वर्ष के बाद मंगल अपना प्रभाव पूर्ण रूप से समाप्त कर देता है पर इसमें कहीं भी सत्यता नजर नहीं आती है क्योंकि कुंडली में बनने वाला कोई भी दोष संपूर्ण जीवन उस व्यक्ति का पीछा नहीं छोड़ता है, हां उसके पूजा पाठ जप अनुष्ठान इत्यादि करने से उसके कष्टों में बहुत ही ज्यादा मात्रा में कमी आ सकती है। फिर भी उसका प्रभाव हमें संपूर्ण जीवन भोगना ही पड़ता है।
यदि आप भी मुझसे इस दोष के बारे मे जानना चाहते हैं कि कहीं आप या आपके परिवार का कोई सदस्य इस दोष से कहीं पीड़ित तो नहीं तो आप मुझे नीचे लिखे नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।
धन्यवाद
Astro Raju chhabra (devendre singh)
“”Kundli specialist”” Falit jyotish
Mb – 07747066452 , 7000029286