रायपुर, 16 मार्च 2020
जल संसाधन विभाग द्वारा कोण्डागांव जिले एवं बस्तर जिले के चार सिंचाई जलाशयों के जीर्णोद्वार कार्य के लिए 6 करोड़ 36 लाख रूपए के कार्य स्वीकृत किए गए है। इन सिंचाई जलाशयों के कार्य पूरा होने से 321.2 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव जिले के विकास खण्ड फरसगांव के चिंगनार जलाशय के जीर्णोद्वार कार्य के लिए एक करोड़ 82 लाख 19 हजार रूपए, और जुगानी जलाशय के जीर्णोद्वार कार्य के लिए एक करोड़ 32 लाख 13 हजार तथा बस्तर जिले के विकास खण्ड बस्तर की भोण्ड जलाशय के मरम्मत एवं नहर लाइनिंग कार्य हेतु एक करोड़ 16 लाख 3 हजार रूपए और भानसागर जलाशय के बांध पर मिट्टी कार्य, स्लूस मरम्मत एवं नहर पर सी.सी. लाइनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 5 लाख 61 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है।